सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में हाल ही में हुई एलडीसी भर्ती प्रक्रिया में जिन एलडीसी को शिक्षा विभाग के अधीन नियुक्ति दी गई है, उसमें काफी खामियां पाई गई हैं. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पहले से ही एलडीसी ज्यादा हैं, वहां तो ज्यादा लोगों को पोस्ट दे दी गई और कई जगह एलडीसी को पोस्टिंग नहीं दी गई.
उन्होंने कहा कि अब शिक्षा विभाग के अधीन एलडीसी को विभाग ही काउंसिलिंग के माध्यम से जिला आवंटित करेगा. मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दे दी है. शिक्षा मंत्री के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि जिन एलडीसी को हमारे विभाग के अधीन नियुक्ति देनी है, उनको पहले विभाग के अधीन भेजा जाए. उसके बाद हम काउंसलिंग के माध्यम से उनको जिले और स्कूल आवंटित करेंगे. जिससे कि स्कूलों में एलडीसी की कमी नहीं रहे.