सीकर. प्रदेश के सरकारी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए संवाद किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के आगे की कार्य योजना बताई. साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म होने के बाद सरकार का पहला प्रयास शिक्षा सत्र के बिगड़े शेड्यूल को ठीक करना होगा.
शिक्षा मंत्री ने पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, कि जिन बच्चों को आगे की कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है उनकी गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. इसलिए अभिभावक उनकी छुट्टियों को लेकर परेशान नहीं हो. उन्होंने कहा कि केवल 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के बाद उन बच्चों की छुट्टी का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
पढ़ें-Reality Check: साहब हम तो जैसे तैसे गुजारा कर लेंगे...पर इन बेजुबानों का क्या होगा?