सीकर.गलवान में चीन के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीकर में शुक्रवार को शहीद स्मारक पर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद केंद्र सरकार के विरोध में यहां सांकेतिक धरना भी दिया गया.
सीकर में शिक्षा मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है. केंद्र सरकार केवल लोगों को मुद्दे से भटकाने का काम करती है. देश में आज जो मुद्दे चल रहे हैं, उन पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई कार्य योजना ही नहीं है.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चीन ने जो भी किया है, उसका बदला लिया जाना चाहिए और हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्दा जब देश में उठाया जाता है तो केंद्र सरकार साल 2005 की बात करती है या उससे पहले की बात करती है, जबकि आज देश में क्या चल रहा है, उस पर कोई चर्चा नहीं की जाती है.
पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बस ऑपरेटर्स का 'हल्ला बोल', सड़कों पर प्रदर्शन कर जताया विरोध
इसे दौरान शिक्षा मंत्री ने पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार के पास क्या प्लान है, आज तक नहीं बताया गया है.
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ जिला अध्यक्ष पीएस जाट, राजेंद्र शर्मा, पार्षदअब्दुल रजाक पवार और पूर्व जिला उपप्रमुख पूरण कंवर सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.