राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में अटकी हुई शिक्षा विभाग की भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू: शिक्षा मंत्री - शिक्षा विभाग में भर्ती

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर फेसबुक के जरिए अभ्यर्थियों से बातचीत की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही पूरा करने का काम किया जाएगा.

sikar news, Education Minister, Education department vacancies
प्रदेश में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 25, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:08 PM IST

सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही भर्तियों को पूरा करने का काम किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भर्तियों का कार्य किया जा रहा है और अब धीरे-धीरे उनको पूरा किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को भर्तियों को लेकर फेसबुक के जरिए अभ्यर्थियों से बातचीत की है. इसके बाद डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा रीट का इंतजार है. रीट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बहुत जल्दी इसका कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों को रीटफल का काम भी इसी हफ्ते में शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू: शिक्षा मंत्री

यह भी पढ़ें-गिरिजा व्यास ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि 2018 की भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी है और जल्द ही कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भर्तियां कोर्ट में अटकी हुई है उसके लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता और महाधिवक्ता से लगातार संपर्क किया जा रहा है और कोर्ट में सरकार की पैरवी कर उन्हें जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

कमेटी कर रही है मंथन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत सी ऐसी भर्तियां हैं, जिनको लेकर कोर्ट में अपील करनी है या नहीं करनी है. इसको लेकर भी एक कमेटी बनाई गई है, जो मंथन कर रही है. जिन भर्तियों को लेकर सरकार कोर्ट में नहीं जाने वाली है, उनकी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और जिन को लेकर कोर्ट में जाना है, उनमें प्रभावी पैरवी की जाएगी.

FB LIVE के जरिए डोटासरा ने निम्न भर्तियों के बारे में बात की-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012 के संबंध में डोटासरा ने बताया कि यह भर्ती पंचायती राज विभाग की ओर से जिलेवार संपादित की गई है. इसमें कुल 39544 विज्ञप्ति पदों से 3227 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जा चुकी है. इस भर्ती के संबंध में उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना करना या एसएलपी दायर करने का निर्णय पंचायती राज विभाग की ओर से किया जाएगा.

तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती-2016 के संबंध में डोटासरा ने बताया कि यह भर्ती शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तर पर संपादित की गई है. भर्ती में विज्ञप्ति 15306 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इस भर्ती में अध्यापक लेवल द्वितीय विषय अंग्रेजी के संबंध में कोर्ट की खंडपीठ की ओर से प्रतीक्षा सूची जारी करने के निर्देश के क्रम में सरकार की ओर से एसएलपी दायर की जा चुकी है, निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रस्तावित तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2020-21 के संबंध में मंत्री डोटासरा ने कहा की यह भर्ती शिक्षा विभाग की ओर से संभावित 31 हजार पदों के लिए राज्य स्तर पर पूरी की जानी है. इस भर्ती से पूर्व एनसीटीई के निर्देश पर पात्रता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित करवाए जाने के लिए कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें-Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) 2018 के संबंध में डोटासरा ने बताया कि यह भर्ती शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तर पर 1248 पदों के लिए पूरी की गई है, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. विभिन्न भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों के संबंध में आरपीएससी को मजबूत पैरवी कर मामलों के निस्तारण के लिए लिखा जा चुका है.

शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय (माध्यमिक शिक्षक) 2018 के संबंध में डोटासरा ने बताया कि यह भर्ती 4655 विज्ञप्ति पदों के लिए पूरी की गई है. जिसमें शेष रहे 228 पात्र अभ्यर्थियों को शीघ्र ही जिला आवंटन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शेष 154 अभ्यर्थियों के आवेदन चयन बोर्ड से प्राप्त होते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संबंध में डोटासरा ने बताया कि यह भर्ती 9447 विज्ञप्ति पदों के लिए पूरी की गई है. इसमें कोर्ट के निर्णय के आधार पर शेर 583 नव चयनितों को नियुक्ति दिए जाने के लिए पत्रावली वित्त विभाग में प्रक्रियाधीन है.

वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) 2015 के संबंध में मंत्री डोटासरा ने कहा कि यह भर्ती 228 विज्ञप्ति पदों के लिए पूरी की गई है. इसमें से शेष रहे 7 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जा रही है. साथ ही शेष 71 अभ्यर्थियों के आवेदन आरपीएससी से प्राप्त होते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के संबंध में बताया कि 9551 पदों के लिए पूरी की गई है, इसमें 9019 को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है. कोर्ट की ओर से प्राप्त निर्देशों की पालना में मंडल आवंटन, रिशफल और काउंसिल की ओर से पदस्थापन की कार्रवाई 28 जून से शुरू की जानी है. शेष 53 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन है.

वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के संबंध में डोटासरा ने कहा कि यह भर्ती 9322 विज्ञप्ति पदों की है. 8508 के मंडल आवंटन की प्रक्रिया जुलाई में किया जाना प्रस्तावित है. शेष आवेदन आरपीएससी से प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जानी है. इस भर्ती में पूर्व सैनिकों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. विभिन्न भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रकरणों के संबंध में आरपीएससी को मजबूत पैरवी कर मामलों के निस्तारण के बारे में लिखा जा चुका है.

पढ़ें-निश्चिंत बैठी महिला की काल बनी 'कार', CCTV में देखें लाइव शॉट

प्रयोगशाला सहायक ग्रेड तृतीय-2018 के संबंध में डोटासरा ने कहा कि यह भर्ती 1231 विज्ञप्ति पदों की नियुक्ति के संबंध में है और इसकी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन है. इसकी पैरवी के लिए संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड जयपुर को पत्र लिखा जा चुका है.

व्यख्याता (स्कूल शिक्षा) 2018 के संबंध में बताया कि यह भर्ती 5000 विज्ञप्ति पदों के लिए आयोजित की गई है. इसके परिणाम 23 जून से जारी होना शुरू हो चुके हैं. जल्द ही आरपीएससी की ओर से नव चयनित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र जांच कर विभाग को भिजवाए जाने हैं.

पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय-2018 के संबंध में डोटासरा ने कहा कि 700 विज्ञप्ति पदों के लिए परीक्षा आयोजित होनी है. इसकी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए चयन बोर्ड से वार्ता की जा रही है.

कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती-2018 के संबंध में मंत्री ने कहा कि यह भर्ती प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को 6125 व्यक्तियों का आवंटन किया गया है. जिनका जिला आवंटन विभाग की ओर से निर्धारित कैलेंडर के अनुसार किया जाना प्रस्तावित है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details