सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सर्किट हाउस में रविवार को अधिकारियों के साथ की मीटिंग. इसके बाद प्रेस से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस परचम लहरागी. भाजपा का खाता नहीं खुलेगा और वो निकाय चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे.
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने 5 साल में शिक्षा का भट्ठा बैठा दिया. इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आई है. उनका कहना है कि जब से वो शिक्षामंत्री बने हैं, शिक्षा में नवाचार किए गए हैं. बाल सभाओं का आयोजन करवाकर अभिभावक को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया है.