राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने जालोर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त, कहा- सरकार के ऐसे कोई निर्देश नहीं - sikar news

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जालोर कलेक्टर के आदेश को निरस्त करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसे कोई आदेश नहीं दिया है, जिसमें दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर रहे शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन में रखा जाए.

सीकर न्यूज, sikar news
ड्यूटी जॉइन कर रहे शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन रखने के कोई निर्देश नहीं है: शिक्षा मंत्री

By

Published : May 14, 2020, 7:50 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को सीकर से प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए. इसके साथ-साथ विभाग की योजनाओं का फीडबैक लिया.

शिक्षा मंत्री ने जालोर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त

शिक्षा मंत्री ने जालोर कलेक्टर के एक आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें कलेक्टर ने यह आदेश निकाला था कि जो भी शिक्षक नए सिरे से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए दूसरे जिले से आ रहे हैं उनको क्वॉरेंटाइन में रखा जाए.

पढ़ें-जोधपुर: मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन ने काम करने से किया इनकार, रखी ये मांग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह का सरकार का कोई आदेश नहीं है. उन्होंने जालोर जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि इस आदेश को वापस लिया जाए. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 मई से उन शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी मुक्त किया जाएगा, जो शुरू से ड्यूटी कर रहे हैं.

केवल रेड जोन एरिया के शिक्षक फिलहाल ड्यूटी करते रहेंगे. इसके अलावा जो नई ड्यूटी 17 मई से लगनी है उनकी सूची जल्द से जल्द उपखंड अधिकारियों को उपस्थित करवाई जाए, जिससे कि 17 मई से नए शिक्षकों की ड्यूटी लग सके.

इनको रहेगी छूट

शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि जो शिक्षक रेड जोन या कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले हैं और मुख्यालय पर नहीं है, उनको ड्यूटी से छूट दी जाए. इसके साथ साथ रोजेदारों, गर्भवती महिलाओं, एकल महिलाओं और सेवानिवृत्ति में जिनका समय 2 साल से कम बचा है और जिन महिलाओं के 2 साल से छोटी संतान है उनको ड्यूटी में काम में नहीं लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details