सीकर.राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर स्कूल व्याख्याओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने आए प्रिंसिपल प्रतिनिधिमंडल को उस वक्त भारी पड़ गया, जब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी को निलंबित करने की बात कह डाली.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फटकार लगाते हुए कहा, आप बच्चों को पढ़ाने के समय मेरे घर पर ज्ञापन देने आ गए. आपको स्कूल में होना चाहिए था. ज्ञापन ही देना था तो मेरे से समय लेते और मेरे ऑफिस आते. शर्म आनी चाहिए कि पढ़ाने के समय मेरे निजी आवास पर ज्ञापन देने आए हो. यह बच्चों के पढ़ाई का समय है और आप छुट्टी लेकर ज्ञापन देने आ गए. मंत्री ने अपने निजी सहायक से कहा कि पता लगाओ की ये अवकाश लेकर आए हैं या नहीं. यदि अवकाश लेकर नहीं आए, तो इनको निलंबित करने की कार्यवाही की जाए.