जयपुर.प्रदेशके सीकर में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है. रात 8:14 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र सीकर रहा है.
पढ़ेंःसिविल डिफेंस की टीम ने बाढ़ में फंसी 16 महिलाओं सहित 28 लोगों को किया रेस्क्यू
बता दें कि रात 8:14 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और जमीन हिलने लगी. लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए. लोगों ने कहा कि अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ देर बाद इसकी पुष्टि भी विभाग की ओर से गई. भूकंप का केंद्र सीकर बताया जा रहा है. सीकर के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.
वहीं, कई अन्य इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं. विभाग के की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि रात करीब 8:14 पर सीकर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे भी बताया गया है.