सीकर. जिले के खंडेला थाना इलाके के चौकड़ी मार्ग पर स्थित पारस ईट भट्टे के पास एक डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
सीकरः डंपर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - डंपर और बाइक की टक्कर
सीकर के खण्डेला में डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों लोगों ने जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया तब तक बहुत देर हो गई. इनमें से एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार चौकड़ी की तरफ से बाइक पर सवार होकर दूल्हेपुरा निवासी राज वीरेंद्र काजला और कृष्ण कुमार धोबी अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पारस ईट भट्टे के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने खंडेला के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने राज वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और कृष्ण कुमार को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना के बाद खंडेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.