सीकर.कोरोना वैक्सीन की शुरुआत सीकर में एसके अस्पताल के टीकाकरण केंद्र से की गई. यहां पर जिला क्षय रोग अधिकारी और टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी बनाए गए डॉक्टर विशाल सिंह को पहली वैक्सीन लगाई गई. शुरुआत में कोविन एप जाम होने की वजह से कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी एसके अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों की टीम को बधाई दी. जिसके बाद वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हुआ. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के चार केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. जिनमें सीकर के एसके अस्पताल के साथ-साथ खंडेला लक्ष्मणगढ़ और दातारामगढ़ की सीएचसी शामिल है.
सीकर जिले को कोविशील्ड वैक्सीन के 12,400 डोज मिले हैं, इसलिए पहले फेज में 6200 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 28 दिन बाद इन लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा. सीकर में डॉक्टर विशाल सिंह को नर्स विनोद खीचड़ ने पहली वैक्सीन लगाई.