सीकर.पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को अपने सीकर स्थित आवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, कि प्रदेश की सरकार ने शेखावाटी इलाके को कई बड़े तोहफे दिए. इस क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके साथ-साथ उन्होंने कहा, कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और फतेहपुर उपखंड क्षेत्र में फ्लोराइड की समस्या सबसे बड़ी है और इसके लिए हमारी पिछली सरकार ने 832 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की थी. मंत्री ने कहा, कि योजना के तहत पानी इन इलाकों में पहुंच चुका है, लेकिन अभी घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है.