राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#NMC बिल: सीकर में डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, तड़पते रहे मरीज - सीकर न्यूज

एनएमसी बिल का विरोध देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विरोध का असर सीकर जिले में दिखाई दिया जहां प्रमुख सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान मरीज काफी परेशान नजर आए.

doctors strike, sikar doctors strike, nmc bill protest, nmc bill, sikar news,

By

Published : Aug 1, 2019, 1:11 PM IST

सीकर. सरकार के एनएमसी बिल के खिलाफ सीकर में डॉक्टरों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और डॉक्टरों के चेंबर के बाहर मरीजों की कतार लग गई. डॉक्टर्स का कहना है कि उनका विरोध लगातार जारी रहेगा.

डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार

पढ़ें: पूर्वी राजस्थान में छाए घने बादल....अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

एनएमसी बिल के विरोध में सीकर के सरकारी चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. सुबह से ही चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचे तो रोगियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. 2 घंटे तक मरीज तड़पते रहे. दूरदराज गांवों से रोगी इलाज कराने के लिए शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में पहुंचे. चिकित्सक नहीं होने के कारण रोगी काफी परेशान दिखे.

पढ़ें:आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के दो नामी कारोबारी समूह पर आयकर का छापा

कई रोगियों का यह कहना था कि डॉक्टर्स को अपनी मांगें मनवाने के लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाना चाहिए था, ना की हड़ताल करनी चाहिए. वहीं चिकित्सक एसोसिएशन के पदाधिकारी बीडी वर्मा ने बताया कि एनएमसी बिल के विरोध में सभी चिकित्सक एकजुट हैं और तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details