दांतारामगढ़ (सीकर).सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने सीएचसी, पार्किंग, दर्शन मार्ग और श्याम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.
संभागीय आयुक्त ने कस्बे में मंदिर के आस-पास के स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि खाटूश्यामजी में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हों तथा श्याम भक्तों से आने वाले चढावे का सदुपयोग होने के साथ पार्किंग के अलावा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों का विकास कर सकें, इसके लिये कस्बे का विजिट किया गया है.
इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान और कमेटी मंत्री श्याम सिंह चौहान से मंदिर विस्तार पर चर्चा करते कहा कि मंदिर चढ़ावे से श्याम भक्तों की सुविधा और मंदिर का विस्तार करें. संभागीय आयुक्त ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया तथा सीएचसी के नवीन भवन की रूपरेखा पर चर्चा की. इस दौरान ग्रामवासियों ने पार्षद श्याम सुंदर पूनियां के नेतृत्व में अस्पताल निर्माण और ऑपरेशन थियेटर शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया.
जिस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी को डिलेवरी केस बढ़ाने, मरीजों को भर्ती करने इत्यादि सुधार करने को लेकर दिशा निर्देश दिए. इससे पहले रींगस रोड़ पर स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा उपखंड अधिकारी अशोक रणवां नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीना ने कस्बे के विकास को लेकर तथा भविष्य में मेले के दौरान श्याम भक्तों को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिये नवीन दर्शन मार्ग, पीडब्ल्यूडी के पास पार्किंग स्थल की संभावना, तीन स्थानों पर ओवरब्रिज बनाने की रूपरेखा की जानकारी दी.