सीकर.जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जयपुर के संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा और जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्ट्रेट में करीब 10 घंटे तक बैठक चली. बैठक में डिप्टी एसपी, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
बता दें कि जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर और संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सीकर पहुंच गए थे. इसके बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में कलेक्टर और एसपी से जिले का फीडबैक लिया. इसके बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली.