राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में संभागीय आयुक्त और आईजी ने अधिकारियों की ली बैठक - कोरोना संक्रमण पर फीडबैक

सीकर में जयपुर के संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा और जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी चर्चा की.

Meeting in Sikar, संभागीय आयुक्त और आईजी
सीकर में संभागीय आयुक्त और आईजी ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 21, 2020, 10:36 PM IST

सीकर.जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जयपुर के संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा और जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्ट्रेट में करीब 10 घंटे तक बैठक चली. बैठक में डिप्टी एसपी, सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

बता दें कि जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर और संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सीकर पहुंच गए थे. इसके बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में कलेक्टर और एसपी से जिले का फीडबैक लिया. इसके बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली.

आईजी और संभागीय आयुक्त ने कोरोना संक्रमण के अब तक के हालातों पर चर्चा कर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से भी फीडबैक लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी चर्चा की.

पढ़ें:स्पेशल: रंग लाई Etv Bharat की मुहिम, जागरूकता से प्रभावी हो रहा पौधारोपण अभियान

वहीं, संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने जिले के अब तक के हालातों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सीकर में अब तक अच्छा काम हुआ है और अन्य जिलों को यहां से सीखने की जरूरत है. इसके अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से चर्चा की, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कंटेंनमेंट एरिया को लेकर शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details