सीकर. पुलिस ने नीमकाथाना के सदर थाने के किशनपुरा के जीण माता मंदिर (Jeen Mata temple of Sikar district) में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि चोरी के आरोप में 2 जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दो माह पूर्व किशनपुरा के मंदिर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
एएसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर मामले की जांच की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में एसआई रजत खींची और राजूसिंह के प्रयास से नकबजनी गैंग का खुलासा किया गया है. गैंग में शामिल बदमाश रामचन्द्र उर्फ धहडीया और कमलेश उर्फ कांच्या जुगलपुरा अजीतगढ़ को दस्तयाब किया गया.