राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी की शिकायतों पर जांच के बाद फैसला होगा- गोविंद सिंह डोटासरा

देवस्थान मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को सीकर पहुंचे. जहां उन्होंने शेखावाटी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी की जो शिकायतें मिली हैं, उन पर जांच चल रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Review of preparations for Shekhawati Festival, गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर
गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर

By

Published : Mar 13, 2021, 7:21 PM IST

सीकर. शिक्षा पर्यटन और देवस्थान मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को सीकर पहुंचे. जहां उन्होंने शेखावाटी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी की जो शिकायतें मिली हैं, उन पर जांच चल रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर

मंत्री ने कहा कि शेखावाटी के पर्यटन सर्किट को लेकर प्लान बनाया जा रहा है और जल्दी ही इस का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पहली बार शेखावाटी महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सीकर जिले के पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट में शामिल किया गया है और सबसे पहले हर्ष पर्वत की सड़क का काम शुरू करवाया जाएगा.

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अन्य पर्यटन स्थलों पर भी सर्वे करवाया जा रहा है. खाटूश्याम जी मेले के दौरान कोरोना संक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो गाइडलाइन तय की गई है, उन्हीं के आधार पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें-परमात्मा की संदेशवाहक दादी ह्रदयमोहिनी पंचतत्व में विलीन, हर किसी की आंखें हुई नम

स्कूलों में कोरोना संक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खुले हैं और इन्हें आगे खुला रखने को लेकर संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. परीक्षाओं को लेकर भी संक्रमण की स्थिति के आधार पर ही फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details