राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर के लॉ कॉलेज में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग, संगठनों ने किया प्रदर्शन - Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar

सीकर में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने राजकीय विधि महाविद्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग
सीकर के लॉ कॉलेज में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

By

Published : Apr 2, 2021, 8:08 PM IST

सीकर. जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान इन संगठनों ने 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.

सीकर के लॉ कॉलेज में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग

विधि महाविद्यालय सीकर के छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि पिछले 12 दिन से उनका आंदोलन चल रहा है और कॉलेज में प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे हैं. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की जायज मांग है लेकिन इसके बाद भी अभी तक सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने उनसे बात तक नहीं की है. इसके साथ-साथ जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया गया है लेकिन प्रशासन भी कोई मांग नहीं मान रहा है.

पढ़ें-सीकर: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर अब आंदोलन तेज करेगा और प्रशासन को मांग मानने के लिए मजबूर किया जाएगा. भीम सेना सहित विभिन्न संगठन भी इस आंदोलन में शामिल हुए और उन्होंने भी प्रदर्शन किया. इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ और 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details