सीकर.जिले की सेंट्रल जेल में एक बीमार कैदी शिवा की शुक्रवार को मौत गई थी. इस मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यह भी आरोप लगाए गए हैं कि विरोधी पक्ष से मिलीभगत कर जानबूझकर उसका इलाज नहीं करवाया गया. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिलता तो कैदी की जान बचाई जा सकती थी.
सीकर जेल में बंद कैदी शिवा की एक दिन पहले मौत हो गई थी. सीकर में 2 साल पहले छात्रनेता मनजीत बाजिया की हत्या के मामले में वह विचाराधीन था. शनिवार को उसके परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने समय पर उसका इलाज नहीं करवाया और जयपुर ले जाने की बजाय वापस सीकर ले आए.