सिवाना (बाड़मेर).सिवाना क्षेत्र के मोकलसर गांव में 10 सितंबर को एक दंपति के साथ कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने को लेकर सिवाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुथार समाज के लोगों ने सोमवार को कस्बे के गांधी चौक से तहसील कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला. और तहसील कार्यालय के आगे आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.साथ ही मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि 10 सितंबर को रमेश कुमार सुथार और उसकी पत्नी बबीता देवी के साथ फतेहसिंह, शिशुपालसिंह, करणप्रतापसिंह, हितपालसिंह और अन्य तीन आरोपियों ने रास्ता रोक कर उनके पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें रमेश कुमार के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे वह चोटिल हो गया. साथ ही आरोपियों ने रमेश कुमार की पत्नी बबीता देवी के साथ भी मारपीट की. मामले को लेकर लज्जा भंग के आरोप लगाते हुए बबीता देवी ने 10 सितंबर को सिवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत