दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोवटी में 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान बांध टूटने से बहे दिनेश (15) पुत्र भंवरलाल गुर्जर का शव बहने के 56 घंटे बाद गोवटी तालाब में मिला. एसडीआरएफ टीम के द्वारा नाव घुमाने के दौरान तालाब के बीच में शव तैरकर ऊपर आ गया.
दिनेश का शव मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. बता दें कि 3 दिन से पूरा उपखंड स्तरीय प्रशासन तलाश कार्य में जुटा हुआ था. सुबह ही जिला कलेक्टर सीआर मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया था. बालक की खोजबीन में 3 दिन से एसडीआरएफ टीम, सिविल डिफेंस टीम, पुलिस प्रशासन आदि जुटे हुए थे. दिनेश के शव का खाटू श्याम जी पुलिस द्वारा खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.