राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पानी में बहने के 56 घंटे बाद मिला दिनेश का शव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - rain

बारिश के पानी में 3 दिन पहले बहे 15 वर्षीय बालक दिनेश गुर्जर का शव एसडीआरएफ टीम ने बहने के 56 घंटे बाद ढूंढ निकाला. शनिवार को सुबह ही जिला कलेक्टर सीआर मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया था.

56 घंटे बाद मिला दिनेश का शव

By

Published : Jul 27, 2019, 8:05 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोवटी में 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान बांध टूटने से बहे दिनेश (15) पुत्र भंवरलाल गुर्जर का शव बहने के 56 घंटे बाद गोवटी तालाब में मिला. एसडीआरएफ टीम के द्वारा नाव घुमाने के दौरान तालाब के बीच में शव तैरकर ऊपर आ गया.

56 घंटे बाद मिला दिनेश का शव

दिनेश का शव मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. बता दें कि 3 दिन से पूरा उपखंड स्तरीय प्रशासन तलाश कार्य में जुटा हुआ था. सुबह ही जिला कलेक्टर सीआर मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया था. बालक की खोजबीन में 3 दिन से एसडीआरएफ टीम, सिविल डिफेंस टीम, पुलिस प्रशासन आदि जुटे हुए थे. दिनेश के शव का खाटू श्याम जी पुलिस द्वारा खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ेंः कोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

गौरतलब है कि 3 दिन पहले उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश ने तीन जनों को मौत के मुंह में धकेल दिया था. बाय निवासी कजोड़ मल (45) पुत्र किस्तुरमल भार्गव का शव 6 घंटे बाद ग्रामीणों को नदी क्षेत्र में ही झाड़ में फंसा हुआ मिला था. रानोली निवासी संजय कुमार (22) पुत्र मंगल चंद नट का शव ग्रामीणों को 16 घंटे बाद बहने के स्थान से 200 मीटर दूर तैरता हुआ मिला था.वहीं शनिवार को गोवटी तालाब में दिनेश (15) पुत्र भंवर लाल गुर्जर का शव 56 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने खोजा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details