राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों और प्रशासन में सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम

सीकर के नीमकाथाना इलाके में दिन में ऑटो और रात में चौकीदारी का काम करने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Dead body of guard found in Sikar) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्यारों को पकड़ने और मुआवजे के लिए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. समझाइश के दौरान परिजनों की मांग मानने के बाद प्रदर्शन खत्म कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

Dead body of auto driver found in Sikar, police in search of murderer
सीकर के नीमकाथाना में ऑटो चालक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 31, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:01 AM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत भूदोली रोड पर एक कबाड़ी की दुकान में चौकीदारी का काम करने वाले ऑटो चालक का लहूलुहान हालत में शव मिला (guard murder in Sikar). प्रथम दृष्ट्या मामला धारधार हथियार से हत्या करने का लग रहा है. हत्या के विरोध में धरने पर बैठे परिजनों की मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार बुधौली निवासी रणजीत कई सालों से रात को कबाड़ी की दुकान में चौकीदारी करना था. वह दिन को ऑटो चला कर अपना गुजारा करता था. मंगलवार रात को रणजीत कबाड़ी की दुकान में आकर सोया. सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो कबाड़े मालिक ने गेट फांदकर नीचे उतर कर देखा तो कमरे में लहूलुहान हालत में ऑटो चालक का शव मिला. जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक पहुंचे. डॉग स्क्वायड एसएफएल टीम को सूचना दी गई.

चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने कही ये बात...

पढ़ें:Rajsamand Murder Case: शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो मां को उतारा मौत के घाट

वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण कबाड़ी की दुकान के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली, प्रमोद बाजार, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सरपंच दिनेश जांगिड़ पहुंचे और हत्यारों को गिरफ्तार करने सहित परिजनों की मांगों का समर्थन किया. तहसीलदार दिनेश शर्मा ने ग्रामीणों से समझाइश की और कबाड़ी मालिक से 8 लाख, सरकार से 5 लाख रुपए मुआवजा राशि व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details