सीकर.किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी भी तरह का कृषि लोन लेने वाले किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. इन किसानों के लिए अब फसल बीमा की किश्त कटवाना अनिवार्य नहीं होगा. इसके लिए नियमों में संशोधन कर दिया गया है. जिससे किसानों को राहत मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक पहले यह नियम था कि जिन किसानों ने बैंक से लोन लिया है, उन्हें फसल बीमा करवाना अनिवार्य था. लोन के पैसे में से उनकी फसल बीमा की किश्त अपने आप कट जाती थी. लेकिन अब किसान बैंक में आवेदन कर फसल बीमा के लिए मना कर सकते हैं. इसके लिए 8 जुलाई की तारीख तय की गई है. 8 जुलाई तक किसानों को बैंक में अंडरटेकिंग फॉर्म देना होगा की वे फसल बीमा नहीं चाहते हैं. इसके बाद उनकी फसल बीमा की रकम नहीं काटी जाएगी.