सीकर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को जिले भर में बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत जिले में सभी सहायक अभियंता कार्यालयों पर यह प्रदर्शन किए गए.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान के सभी बिजली बिल माफ किए जाएं. जिससे कि लोगों को राहत मिल सके. इसके साथ-साथ हाल ही में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है, और इससे उपभोक्ताओं को बहुत बार झेलना पड़ रहा है. इसलिए उनको भी वापस लिया जाए.