सीकर.जिले में श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में 28 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुए लाठीचार्ज के मामले में 7 दिन से चल रहा माकपा का महापड़ाव समाप्त हो गया है. इस मामले में सरकार ने रविवार रात लिस्ट जारी कर सीकर डीएसपी सौरभ तिवारी को हटा दिया और उसके बाद माकपा ने भी आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है.
माकपा नेता अमराराम ने कहा कि इस मामले में हमारी मांग लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों को हटाने की थी. सरकार ने सीकर कलेक्टर और सीओ सिटी को हटा दिया है. साथ ही जिन्होंने मारपीट की उन पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है. इसलिए माकपा द्वारा आंदोलन समाप्त किया गया है.अमराराम ने कहा कि एसपी को हटाने के लिए भी मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और जो भी लिस्ट आएगी उसमें सीकर के एसपी भी हटा दिए जाएंगे. इसलिए अब हमारा आंदोलन समाप्त है.