राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर परिषद चुनाव 2019: एक साथ 20 वार्डों की होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी - 20 वार्डों की होगी मतगणना

नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. मंगलवार को सीकर में नगर परिषद चुनाव की मतगणना होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सीकर, counting of 20 wards

By

Published : Nov 18, 2019, 7:41 PM IST

सीकर. मंगलवार को सीकर के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में नगर परिषद चुनाव की मतगणना होगी. मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना के लिए कॉलेज में दो हॉल निर्धारित किए गए हैं. इन दो हॉल में ही सभी वार्डों की मतगणना होगी.

मतगणना के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद

अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक हॉल में दस टेबल लगाई जाएंगी और एक टेबल पर एक वार्ड की मतगणना होगी. कुल मिलाकर 20 वार्डों की मतगणना की जाएगी. सबसे पहले वार्ड संख्या 1 से 20 तक की गिनती होगी. इन वार्डों की मतगणना पूरी होने के बाद अगले 20 वार्डों का नंबर आएगा. बता दें कि सीकर नगर परिषद में 65 वार्ड हैं, जिनमें से एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. ऐसे में 64 वोटों की गिनती होनी है और एक साथ 20 वार्डों का रिजल्ट आएगा.

पढ़ें:इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ, फिर भी कर रही विधायकों की 'बाड़ाबंदी': कांग्रेस

कुल मिलाकर चार राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही पहले 20 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने एजेंट सुबह 6:15 बजे से यहां पर भेजने होंगे. इसके अलावा मतगणना में शामिल होने वाला कोई भी कर्मचारी और एजेंट अपना मोबाइल साथ नहीं ले जा सकेंगे. मतगणना के दौरान सीकर की सिल्वर जुबली रोड पर यातायात बंद रहेगा.

मेडिकल कॉलेज शुरू करने की कवायद के बीच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने किया निरीक्षण

सीकर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज से संबंधित किए गए श्री कल्याण राजकीय हॉस्पिटल में सोमवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची. टीम ने हॉस्पिटल में मरीजों की सभी सुविधाएं देखी और डॉक्टरों के स्टाफ से बातचीत की. टीम में शामिल सदस्यों ने हॉस्पिटल के एक-एक वार्ड में जाकर जायजा लिया और मरीजों से भी बातचीत की. पिछली बार भी एस के हॉस्पिटल का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण किया था.

श्री कल्याण राजकीय हॉस्पिटल में पहुंची मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम

लेकिन, कुछ खामियां रहने की वजह से सीकर का मेडिकल कॉलेज इस सत्र में शुरू नहीं हो पाया था. पिछली बार के निरीक्षण में सबसे ज्यादा कमियां आईसीयू वार्ड में मिली थी. उन सभी कमियों को दुरुस्त कर दिया गया है. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है कि सीकर के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की हरी झंडी मिल जाएगी. गौरतलब है कि सीकर का मेडिकल कॉलेज पिछले 7 साल से अधर झूल में लटका हुआ है, जबकि इसके बाद घोषित होने वाले कई जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details