सीकर.कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. इसी चरण में सीकर में शनिवार को पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाना शुरु हुआ. सीकर में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और एडिशनल एसपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई.
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि जिले में सभी जगह पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि जिले में सीकर जिला मुख्यालय के अलावा फतेहपुर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, रींगस, नीमकाथाना, पाटन, लोसल, खाटू, दांतारामगढ़, दादिया, खंडेला और थोई में वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे पहले 2 दिन जिले में राजस्व कर्मियों और नगर निकायों के कर्मचारियों को व्यक्ति ने लगाई गई थी.