सीकर.जयपुर में चल रही सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए जाने वाले सीकर जिले के हजारों युवाओं के लिए राहत की खबर है. इन युवाओं को अब सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए कोरोना वायरस की जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं है. सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले से हजारों की संख्या में युवा सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे हैं और पहले इनके लिए कोरोना वायरस की आरटी पीसीआर लैब की रिपोर्ट साथ ले जाना अनिवार्य था.
उन्होंने कहा कि एक साथ इतने युवाओं की कोरोनावायरस की जांच नहीं हो पा रही थी. इस वजह से सेना के अधिकारियों के साथ भी बात की गई थी. इसलिए अब यह तय किया गया है की भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जांच रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगी.