राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA अपडेट: सीकर में 117 में से 106 सैंपल की आई रिपोर्ट, अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं

सीकर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. बता दें कि अभी तक जिले से 117 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 106 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जो नेगेटिव है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेवा में लगातार काम कर रहा है.

Sikar news,सीकर खबर
सीकर में 106 सैंपल की आई रिपोर्ट

By

Published : Mar 31, 2020, 9:46 PM IST

सीकर.प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सीकर जिले से अभी तक राहत की खबर है. जिले में अभी तक कोरोनावायरस होने का मामला सामने नहीं आया है. जिले में प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों की सुरक्षा में लगी हुई हैं.

सीकर में 106 सैंपल की आई रिपोर्ट

सीकर के सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 117 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 106 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी नेगेटिव आए हैं. 10 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और एक पॉजिटिव मरीज जो पहले से जयपुर में भर्ती है, लेकिन वह सीकर नहीं आया था और विदेश से आते ही उसे जयपुर में भर्ती कर लिया गया था.

ढ़ेंः LOCKDOWN: हरिद्वार का इंतजार कर रहीं मृतकों की अस्थियां, परिजन भी परेशान

इस तरह जिले में अभी तक पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. सीएमएचओ ने बताया कि सीकर जिले में अब तक 2 लाख 38 हजार 995 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस सर्वे के दौरान 1 करोड़ 28 लाख 908 लोगों को शामिल किया गया. जिले में अभी भी 8557 लोग होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ-साथ 53 लोग संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details