सीकर. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस अपने अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं. लेकिन जब तक आम जन जागरूकता नहीं दिखाएगा तब तक इससे बच पाना मुश्किल है. आमजन की जागरूकता की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में सीकर में सुखद परिणाम देखने को मिले हैं. जिले में पहले भी कोरोनावायरस ज्यादा पैर नहीं पसार पाया.
लेकिन, जब प्रवासी आए तो अचानक मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा. क्योंकि ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए थे. जो संक्रमित होकर पहुंचे थे. लेकिन आमजन की जागरूकता इस बात का परिणाम है की सीकर में एक भी प्रवासी ने संक्रमण नहीं फैलाया. हालांकि इसमें प्रशासन के प्रयास भी कुछ हद तक अच्छे रहे. लेकिन जनता की जागरूकता के बिना यह मुमकिन नहीं था.
पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा
पॉजिटिव लोगों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सीकर जिले में कुल 79 पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 65 लोग प्रवासी हैं. इनमें से ज्यादातर लोग महाराष्ट्र और गुजरात से आए थे. जिले के 65 पॉजिटिव प्रवासी लोगों की बात करें तो उनमें से केवल एक व्यक्ति के घर का दूसरा सदस्य पॉजिटिव पाया गया. वह भी इसलिए पॉजिटिव आया क्योंकि घर में क्वॉरेंटाइन करने के लिए ज्यादा जगह नहीं थी.
95 फीसदी लोग कर रहे हैं होम क्वॉरेंटाइन का पालन