सीकर. शनिवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के लिए शुक्रवार रात काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सीकर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. शहर के कल्याण सर्किल पर स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राजेंद्र पारीक ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर रैली का आयोजन हो रहा है और यह रैली मौजूदा हालातों से देश को बचाने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश का सामाजिक ताना-बाना पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है.