राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर नगर परिषद चुनाव में हार के बाद भाजपा में घमासान, पूर्व पार्षदों ने मांगा जिला अध्यक्ष का इस्तीफा - Sikar Municipal Council Election News

सीकर नगर परिषद चुनाव में भाजपा की हार के बाद घमासान मचा हुआ है. नगर परिषद चुनाव में टिकट कटने से नाराज पूर्व पार्षदों ने पूर्व विधायक रतन जलधारी और जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही पूर्व पार्षदों ने जिला अध्यक्ष से इस्तीफा की मांग की है.

सीकर नगर परिषद चुनाव में भाजपा की हार, BJP defeat in Sikar city council election

By

Published : Nov 22, 2019, 5:22 PM IST

सीकर.नगर परिषद चुनाव में हार के बाद शहर भाजपा में घमासान मचा हुआ है. सीकर नगर परिषद के चुनाव में टिकट कटने से नाराज पूर्व पार्षदों ने पूर्व विधायक रतन जलधारी और जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व पार्षदों ने जिला अध्यक्ष से इस्तीफा की मांग की है.

सीकर नगर परिषद चुनाव में हार के बाद पूर्व पार्षदों ने मांगा जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

बता दें कि भाजपा के पूर्व पार्षद रामअवतार सांखला, पूर्व पार्षद बाल किशन जोशी और पवन गोड सहित कई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इनका कहना था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी मनमर्जी से टिकट वितरण किया और इसी वजह से सीकर नगर परिषद में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें: भाजपा नेता का Etv Bharat पर बयान- अजमेर में तीनों जगह बनेगा बीजेपी का बोर्ड, पार्षदों की हुई है बाड़ाबंदी

भाजपा के पूर्व पार्षदों ने कहा कि जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें टिकट को लेकर आश्वस्त किया था, लेकिन बाद में ऐन वक्त पर इनका टिकट काट दिया गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि इसके लिए जल्द ही वे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मिलेंगे.

सीकर में यह रहा भाजपा का हार का समीकरण

सीकर नगर परिषद में टिकट वितरण के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में कई जगह असंतोष था. बता दें कि सीकर शहर में राज्य सरकार की ओर से परिसीमन के बाद इस बार 15 वार्ड बढ़े थे. लेकिन भाजपा की सीटें नहीं बढ़ पाई थी. जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सीकर में 65 सीटों में से केवल 18 सीटें जीत पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details