राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में बजाज रोड की हालत खस्ताहाल, नगर परिषद नहीं दे रहा है ध्यान - करोड़ों का नुकसान

सीकर की बजाज रोड कारोबार और यातायात की दृष्टि से शहर की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है. लेकिन शहर के बीचों-बीच निकलने वाली रोड की हालत काफी समय से खस्ताहाल बनी हुई है. इसके चलते पिछले 2 महीने से इस रोड पर यातायात बंद है और आए दिन हजारों लोग परेशान हो रहे हैं.

Sikar news, सीकर की खबर
सीकर के बजाज रोड की हालत खस्ताहाल

By

Published : Feb 14, 2020, 7:34 PM IST

सीकर.शहर की बाजार रोड को अगर कारोबार और यातायात की दृष्टि से देखा जाए तो शहर के सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है. शहर के बीचों-बीच निकलने वाली रोड की हालत काफी समय से खस्ताहाल बनी हुई है. इसके बाद भी शहर की नगर परिषद को इसकी कोई फिक्र नहीं है. पिछले 2 महीने से इस रोड पर यातायात बंद है और आए दिन हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. इसके बाद भी इसका काम पूरा नहीं किया जा रहा है.

सीकर के बजाज रोड की हालत खस्ताहाल

जानकारी के मुताबिक शहर के सीवरेज का मुख्य नाला बजाज रोड के बीचो-बीच निकाला जाना था. इसके लिए करीब 2 महीने पहले सड़क के बीचो-बीच 10 फीट तक गहरा गड्ढा खोद दिया गया. जब इस रोड पर यातायात बंद किया गया तो दावा किया गया था कि हर दिन 100 फीट नाले का निर्माण होगा और बहुत जल्द ही सड़क पर फिर से यातायात शुरू हो जाएगा. लेकिन सड़क की खुदाई होने के बाद नाली का काम कछुआ चाल से चलने लगा.

पढ़ें- सीकर : SFI ने न्यायिक जांच की मांग करते हुए पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस पर नगर परिषद की ओर से ध्यान नहीं दिया गया और नाला डाल रही कंपनी अपनी मर्जी से काम करती रही. इसके चलते अब हालात यह हो गई है कि काफी बार तो यहां काम ही बंद पड़ा रहता है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

बरसों बाद मिली थी जल भराव से मुक्ति, अब फिर बन्द हो गई सड़क...

शहर की बजाज रोड पर बरसों से जल भराव की समस्या थी. दो साल पहले सड़क निर्माण हुआ था. उसके बाद जलभराव की समस्या से निजात मिली थी, लेकिन अब फिर से सड़क बन्द होने से राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही है. इसके साथ-साथ यहां के व्यापारियों को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details