सीकर.शहर की बाजार रोड को अगर कारोबार और यातायात की दृष्टि से देखा जाए तो शहर के सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है. शहर के बीचों-बीच निकलने वाली रोड की हालत काफी समय से खस्ताहाल बनी हुई है. इसके बाद भी शहर की नगर परिषद को इसकी कोई फिक्र नहीं है. पिछले 2 महीने से इस रोड पर यातायात बंद है और आए दिन हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. इसके बाद भी इसका काम पूरा नहीं किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शहर के सीवरेज का मुख्य नाला बजाज रोड के बीचो-बीच निकाला जाना था. इसके लिए करीब 2 महीने पहले सड़क के बीचो-बीच 10 फीट तक गहरा गड्ढा खोद दिया गया. जब इस रोड पर यातायात बंद किया गया तो दावा किया गया था कि हर दिन 100 फीट नाले का निर्माण होगा और बहुत जल्द ही सड़क पर फिर से यातायात शुरू हो जाएगा. लेकिन सड़क की खुदाई होने के बाद नाली का काम कछुआ चाल से चलने लगा.
पढ़ें- सीकर : SFI ने न्यायिक जांच की मांग करते हुए पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि