सीकर. जिले में सीकर शहर सहित कई इलाकों में रविवार को झमाझम बारिश हुई. अचानक हुई बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई. 10 दिन पहले तक किसानों को बारिश की जरूरत थी, तब बारिश नहीं हुई. लेकिन अब जब फसलों के पकने का समय है तब बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया. सीकर शहर के अलावा फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
सीकर: झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें, ये है वजह
सीकर सहित जिले के कई क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के चहरों पर चिंता की लकीरें आ गई हैं. वहीं रविवार से नवरात्रि शुरू होने के साथ ही शहर में कई जगह दुर्गा पूजा के पांडाल सजे हैं, लेकिन बारिश के कारण उनमें पानी भर गया है.
पढ़ें- जयपुर : सांगानेर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर अरेबिया के विमान से टकराया पक्षी
फिलहाल जिले में ज्यादातर इलाकों में खेतों में फसलें पक चुकी है. किसान इनकी कटाई में लगे हैं और ऐसे वक्त बारिश होना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है क्योंकि फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. पहले नवरात्र को ही बारिश होने की वजह से काफी जगह दुर्गा पूजा में भी खलल हुआ. रविवार से दुर्गा पूजा जगह-जगह शुरू होनी है, लेकिन काफी जगह बारिश की वजह से पंडालों में पानी भर गया.