सीकर.देश में कहीं भी आगजनी की बड़ी घटना होती है तो फायर सिस्टम पर सवाल उठते हैं. हर शहर में फायर सिस्टम को लेकर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी होता कुछ नहीं है. सीकर शहर में नगर परिषद की अनदेखी की वजह से सैकड़ों कॉम्प्लेक्स बिना फायर सिस्टम और NOC के बन गए. ना तो इन्होंने बिल्डिंग बनाने से पहले NOC ली और ना बनाने के बाद फायर सिस्टम लगाना उचित समझा.
शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
सीकर शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें बिना फायर सिस्टम के बनी हुईं हैं. नगर परिषद का खुद का आंकलन है, कि शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनी हुई हैं. इनमें से महज एक को ही नगर परिषद की ओर से फायर एनओसी मिली हुई है. इसके अलावा सभी भवन बिना एनओसी के ही बना दिए गए. यहां तक, कि भवन बनने के बाद भी कहीं भी फायर सिस्टम नहीं लगाए गए. इन कॉम्प्लेक्स में कई बड़े शो रूम, रेस्टोरेंट या दूसरे संस्थान चल रहे हैं. इसके बाद भी नगर परिषद ने कभी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
पढ़ें- Special: अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा जिले का एक मात्र हिल स्टेशन 'हर्ष पर्वत'