राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कॉलेज व्याख्याता पर छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप के बाद हंगामा

सीकर के राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को कॉलेज के व्याख्याता द्वारा कॉलेज की छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर कॉलेज की अन्य छात्र और छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा कर दिया.

कॉलेज व्याख्याता ने छात्रा पर की अभद्र टिप्पणी

By

Published : Aug 2, 2019, 4:38 PM IST

सीकर.जिले के राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को कॉलेज के व्याख्याता द्वारा कॉलेज की एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर कॉलेज की अन्य छात्र और छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा कर दिया. जानकारी के मुताबिक सीकर के विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को यह वाकया हुआ. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के व्याख्याता विवेक महरिया ने एक छात्रा से कक्षा में अभद्रता करते हुए अभद्र टिप्पणी भी की है.

कॉलेज व्याख्याता ने छात्रा पर की अभद्र टिप्पणी

पढ़ें-जयपुर: कांग्रेस ने खेला सॉफ्ट हिंदुत्व का दाव, विधानसभा में गहलोत ने लगवाए राम के नारे

छात्राओं ने गुरुवार को ही कॉलेज प्राचार्य को शिकायत भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद शुक्रवार को छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा कर दिया और व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद छात्र संगठन एसएफआई के छात्र भी मौके पर पहुंच गए और प्राचार्य का घेराव किया. छात्रों ने जल्द से जल्द व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. छात्राओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कॉलेज में होना शर्मनाक है और इन पर लगाम लगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details