सीकर.प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक राज्य में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन की सख्ती से पालना को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. जहां लॉकडाउन की जिले में सख्ती से पालना करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय किया गया है, जिसका कारण यही है कि आमजन अभी भी महामारी की गंभीर स्थिति को नहीं समझ पा रहा है. चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सरकार चाहे तो लॉकडाउन को गत वर्ष की भांति कठोर सख्त कर सकती है और राज्य सरकार की ओरसे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार हमें इसकी जिले में सख्ती से पालना भी करवानी पड़ेगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो बिना कारणों के घरों के बाहर निकल रहे हैं और महामारी की गंभीर स्थिति को नहीं समझ पा रहे हैं. वहीं वर्तमान में अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतारें लगी है, तो ऐसे में हम सबको स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार वालों का भी ध्यान रखना आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस स्थिति से बचने का सबसे आसान उपाय यही है कि सरकार की ओर से समय-समय पर जो गाइडलाइंस लागू की जा रही है, उनकी पालना सख्ती से करें.
जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की ओर से लगातार नियमों को कठोर इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. ऐसे में मेरी सभी लोगों से यही अपील है कि वह इस महामारी से बचाव हेतु खुद घर पर रहे और अपने परिवार जनों को भी घर पर रखें और सरकार की ओर से जारी की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और अति आवश्यक सामान लेने ही घरों से बाहर निकले और उस दौरान फालतू में इधर-उधर न घूमे.