सीकर.जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसके अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि आगे से इस तरह की व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी मंगलवार शाम एसके अस्पताल पहुंचे और उन्होंने यहां पर उन्होंने राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक ली.
कलेक्टर ने एसके अस्पताल का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें-जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार
कलेक्टर ने बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन से सफाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और उसके बाद पूरे अस्पताल परिसर का दौरा किया. सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को कहा कि आगे से इस तरह की व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने मौके पर सफाई ठेकेदार को बुलाकर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया.
यह भी पढ़ें-चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना
अस्पताल में संविदा पर लगे कर्मचारियों ने उनसे वेतन नहीं मिलने की शिकायत की, तो कलेक्टर ने कहा कि इसे भी जल्द से जल्द दूर किया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कामों में देरी नहीं होनी चाहिए और उन्हें जल्द पूरा किया जाए क्योंकि मेडिकल कॉलेज भी जल्द शुरू होने वाला है.