सीकर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से किए गए कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में सभी नगरीय निकायों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, राशन वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीकर जिले के अधिकारियों और निकाय प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीसी में सबसे पहले कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा की और इसके बाद अन्य कामों का फीडबैक लिया. सीकर जिले के हालात पर समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि जिले में सभी निकायों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अच्छा काम हुआ है. लॉकडाउन के दौरान सभी निकायों ने लोगों के भोजन और अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है.