जैसलमेर. शहर के45 वार्डो में 44 वार्डो में चुनाव हो रहे है. एक वार्ड पहले ही कांग्रेस के हरिवलभ कल्ला ने निर्विरोध जीत दर्ज कर दी है. शुक्रवार शहर के 44 वार्डो के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए मतदान कर्मियों का दल रवाना हुआ. जो अपने-अपने बूथ जाकर तैयारियां करेंगे.
अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सोनी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया और कहा कि आयोग के निर्देशानुसार गंभीरता से चुनाव की हर प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपादित कराएं और चुनाव को आशातीत सफल बनाएं. उन्होंने बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने और निर्वाचन निर्देशिका के प्रकाशन पर निर्वाचन से संबंधित टीम को बधाई दी.
पढे़ं- श्रीगंगानगर: मतदान केंद्र पर पहुंचा मतदान दल, तैयारियां पूरी
नगरपरिषद आम चुनाव-2019 के दौरान 44 वार्डों में होने वाले पार्षदों के चुनाव में 33 हजार 730 मतदाता शामिल होंगे. शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान 44 वार्डों में 33 हजार 730 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 17 हजार 624 पुरुष एवं 16 हजार 106 महिला मतदाता शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए चुनाव को आशातीत सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आह्वान किया और कहा कि वे चुनाव से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पूरा पालन करें और पूरी गंभीरता के साथ चुनाव को अच्छी तरह संपादित करें.