राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मुकेश खैरवा का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - pratappura mukesh khairava news

सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मुकेश खैरवा को उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा में अंतिम विदाई दी गई. छत्तीसगढ के बचेली में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से इंस्पेक्टर खैरवा का निधन हो गया था. ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में परिजनों को ढांढस बंधाया.

मुकेश खैरवा अंतिम विदाई, CISF Inspector Mukesh Khairava

By

Published : Sep 15, 2019, 4:56 PM IST

खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला कस्बे के प्रतापपुरा ग्राम निवासी इंस्पेक्टर मुकेश खैरवा का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व जैसे ही खैरवा की पार्थिव देह उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में परिजनों को ढांढस बंधाया.

बता दें कि सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मुकेश खैरवा को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली में ड्यूटी के दौरान शुक्रवार शाम को दिल का दौरा पड़ गया था. जिसके बाद साथी जवान नजदीक के चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर मुकेश खैरवा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पढ़ेंः धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

शनिवार को खैरवा की पार्थिव देह रायपुर से हवाई मार्ग द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. जिसके बाद आज जयपुर से सड़क मार्ग से सीआईएसएफ के जवान खैरवा की पार्थिव देह को लेकर उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा पहुंचे. जहां सीआईएसफ की टुकड़ी के ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

खंडेला विधायक महादेव सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष महरिया, खंडेला थानाधिकारी हिम्मत सिंह, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष मील सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.

पढ़ेंः सीकर में महिला थाने के कांस्टेबल ने की आत्महत्या, स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप

इसके साथ ही आसपास के गांवों से काफी संख्या में आये ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए. श्मशान घाट में सीआईएसफ के जवानों ने इंस्पेक्टर खैरवा के पिता बालचंद को तिरंगा भेंट किया. दिवंगत खैरवा की चिता को पुत्र तन्मय कुमार ने मुखाग्नि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details