सीकर. जिले के दादिया थाना इलाके के जेरठी गांव में 4 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. जिसक चलते परिजनों ने अभी तक महिला के शव को नहीं उठाया है. परिजनों की मांग है कि इस मामले में सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही गिरफ्तारी हो पाएगी.
दरअसल, सीकर के रसीदपुरा गांव की किरण की शादी 5 साल पहले जेरठी गांव में दिल्ली पुलिस में नौकरी करने वाले राकेश के साथ हुई थी. किरण के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. 15 फरवरी को किरण का शव कुए में मिला था. इस मामले में उसके पीहर पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उसे मार कर कुएं में डाल दिया गया.