नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना के अंतर्गत आने वाले गोरधनपुरा के रहने वाले सुरेन्द्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, सुरेन्द्र की शादी बीते दिसंबर महीने में यूपी के आगरा जिले में हुई थी. लेकिन कुछ बात के चलते लड़की की मां ने सुरेन्द्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. फिलहाल, जब मामले का पता दुल्हे को चला तो उसने भी लड़की पक्ष वालों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है.
दरअसल, मामला कुछ यूं था कि गोरधनपुरा निवासी सुरेन्द्र की शादी 30 दिसंबर 2020 को यूपी में आगरा जिले के जगदीशपुरा थाने की रहने वाली एक लड़की से हुआ था. शादी के छह दिन बाद दुल्हन की मां ने जगदीशपुरा थाने में दुल्हे सुरेन्द्र, शादी करवाने वाले मीडिएटर संजू और बलराम के खिलाफ, अपहरण कर जबरन शादी करने का मामला दर्ज करवा दिया. ऐसे में जब जगदीशपुरा थाने की पुलिस दुल्हे सुरेन्द्र के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. फिलहाल, पुलिस ने वहां पहुंचकर दुल्हे से पूछताछ की है.