खण्डेला (सीकर).थाने के एक गांव के विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
अध्यापक पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की माता ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया है कि एक शिक्षक उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था. उन्हें यह जानकारी अपनी बेटी की साथी छात्राओं मिली थी. उन्होंने बताया कि अध्यापक डरा धमकाकर किसी को भी कुछ बताने से मना करता था. इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्ट में दर्ज करवाया की अध्यापक पहले भी ऐसा कर चुका है. जब उन्हें अध्यापक की इस हरकत का पता चला तो वो शिक्षक की शिकायत लेकर विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के अन्य शिक्षक मामले को दबाने के लिए दवाब बनाने लगे.
पढ़ेंः सीकरः ज्वेलरी शो रूम में लगी आग, लाखों का नुकसान
वहीं, दूसरी ओर विद्यालय के प्रधानाचार्य थाने में मामला दर्ज करवाया है. प्रधानाचार्य ने विद्यालय में परीक्षा के दौरान व्यवधान डालने के सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है. प्रधानाचार्य ने बताया है कि मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे विद्यालय में कई महिला और पुरूष आकर विद्यालय कार्य मे बाधा पहुंचाई है. परीक्षा के दौरान कक्षाओं में धुसकर परीक्षा का माहौल खराब किया. परीक्षा के दौरान बच्चों को बाहर निकालकर परीक्षा में व्यवधान पहुंचाया. साथ ही परिक्षा सम्बंधित रिकॉर्ड के दस्तावेज फाड़ दिए, कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया, कर्मचारियों को डराया धमकाया और कर्मचारियों को बाहर निकालकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.