सीकर.विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मंगलवार को सीकर में जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. इस मौके पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने कैंसर से बचाव और इसके तरीकों के बारे में जानकारी दी और लोगों का उत्साहवर्धन किया कि अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो कैंसर ठीक हो सकता है.
वहीं जिले में रोटरी क्लब की ओर से कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है इसके पहले दिन जागरूकता रैली और दौड़ का आयोजन किया गया. इस रैली को नगर परिषद सभापति जीवन खान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.