राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट और कैफे में चल रहे केबिन के विरोध में पुलिस और नगर परिषद का अभियान - sikar news

सीकर में रेस्टोरेंट और कैफे में चलाए जा रहे केबिन के विरोध में पुलिस और नगर परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को दोनों की संयुक्त टीमों ने शहर में कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में बने अवैध केबिन को तोड़ने की कार्रवाई की.

sikar news, सीकर न्यूज
सीकर में रेस्टोरेंट और कैफे में बने कपल केबिन के खिलाफ अभियान

By

Published : Jan 3, 2020, 4:41 PM IST

सीकर. शहर में जगह-जगह रेस्टोरेंट और कैफे में बनाए गए केबिन के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद ने अभियान छेड़ दिया है. पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीमों ने शहर में कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में बने अवैध केबिन को तोड़ दिया.

सीकर में रेस्टोरेंट और कैफे में बने कपल केबिन के खिलाफ अभियान

नगर परिषद की राजस्व अधिकारी वर्षा चौधरी ने बताया कि 3 दिन पहले शहर भर में अभियान चलाकर रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए थे. सभी को पाबंद किया गया था कि अपने-अपने रेस्टोरेंट का बने केबिन हटा लें, क्योंकि इन केबिन में अवैध गतिविधियां होती हैं.

ये पढ़ेंःपलायन का दंश: बांध के किनारे बसे होने के बाद भी पलायन का दंश झेलने को मजबूर, पेट पालने के लिए पड़ोसी राज्य में मजदूरी ही सहारा

इसके बाद भी जिन्होंने केबिन नहीं हटाए उनके खिलाफ अब नगर परिषद और पुलिस ने अलग से अभियान चलाया है. टीमों ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद भवन के पास ही चल रहे एक रेस्टोरेंट में बने अवैध केबिन को तोड़ दिया. इसके बाद रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया.

केबिन नहीं हटाए, रेस्टोरेंट को ताला लगाकर चले गए मालिक

बता दें कि नगर परिषद की टीम ने जिन रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस जारी किए थे, उन्होंने अपने यहां के केबिन तो नहीं हटाये बल्कि ताला लगा कर चले गए. मौके पर पहुंची टीम ने ताला तोड़कर रेस्टोरेंट में कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details