सीकर. जिले में छात्र संघ चुनाव के बाद लाठीचार्ज के मामले में सोमवार को चक्का जाम के ऐलान के साथ-साथ माकपा ने सीकर बंद का आह्वान भी किया है. हालांकि, सीकर बंद को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि व्यापार मंडल ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.
पढ़ें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस
माकपा ने ऐलान किया है कि चक्का जाम के दौरान सीकर के बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे, केवल आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है. पेट्रोल पंप और मेडिकल के अलावा कोई भी दुकानें खुली नहीं रहेगी.
सीकर बंद पर व्यापार मंडल ने कहा हम न पक्ष में न विपक्ष में उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंद्रभान गोयल ने कहा है कि व्यापार मंडल ना तो बंद के पक्ष में है और न विपक्ष में. अगर व्यापारी अपनी दुकान बंद रखना चाहे तो रख सकते हैं और कोई व्यापारी दुकान खोलना चाहे तो भी वह बाध्य नहीं है.
पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
हालांकि व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है और यह भी कहा है कि पुलिस ने छात्राओं पर गलत तरीके से लाठीचार्ज किया. इस मामले को बातचीत से निपटाना चाहिए. लेकिन व्यापार मंडल के इस रूख से बंद को लेकर असमंजस की स्थिति है.