सीकर.शहर की बजाज रोड की खस्ता हालत को लेकर सोमवार को स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यापारियों ने रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं व्यापारियों की मांग है कि इस मामले में नगर परिषद जल्द कार्रवाई करे.
जानकारी के मुताबिक शहर की बजाज रोड के बीचोबीच नाला बनाने का काम किया जा रहा है. नाला काफी चौड़ा होने की वजह से रोड को बीच में से खोद दिया गया है. वहीं दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया है. जब काम शुरू हुआ था तो नगर परिषद ने आश्वासन दिया था कि पांच या सात दिन में नाले का निर्माण पूरा हो जाएगा क्योंकि हर दिन 100 फीट से ज्यादा नाला बनाया जाएगा. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से यह रोड बंद पड़ी है और बीचोबीच से खुदी हुई है. वहीं रोड बंद होने की वजह से इधर से गाड़ियां तो गुजरना दूर की बात है, लोग पैदल भी नहीं निकल पाते हैं.