राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : मुख्य सड़क बजाज रोड की खस्ता हालत पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा - राजस्थान न्यूज

सीकर के बजाज रोड की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय व्यपारियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने नगर परिषद से इस मामले में जल्दी ही रोड के निर्माण कार्य को पूरी करने की मांग की है.

businessman protest, सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सीकर में व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2020, 3:26 PM IST

सीकर.शहर की बजाज रोड की खस्ता हालत को लेकर सोमवार को स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यापारियों ने रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. वहीं व्यापारियों की मांग है कि इस मामले में नगर परिषद जल्द कार्रवाई करे.

सीकर में व्यापारियों का प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक शहर की बजाज रोड के बीचोबीच नाला बनाने का काम किया जा रहा है. नाला काफी चौड़ा होने की वजह से रोड को बीच में से खोद दिया गया है. वहीं दोनों तरफ से यातायात बंद कर दिया गया है. जब काम शुरू हुआ था तो नगर परिषद ने आश्वासन दिया था कि पांच या सात दिन में नाले का निर्माण पूरा हो जाएगा क्योंकि हर दिन 100 फीट से ज्यादा नाला बनाया जाएगा. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से यह रोड बंद पड़ी है और बीचोबीच से खुदी हुई है. वहीं रोड बंद होने की वजह से इधर से गाड़ियां तो गुजरना दूर की बात है, लोग पैदल भी नहीं निकल पाते हैं.

यह भी पढ़ें. खाटूश्यामजी के मेले के लिए प्रशासन करवा रहा नई पार्किंग व्यवस्था का निर्माण

इस वजह से इस रोड की सैकड़ों दुकानें प्रभावित हो रही है और व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा है. इससे आक्रोशित व्यापारियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि हर दिन 100 फीट से ज्यादा नाला बनता तो अब तक काम कभी का पूरा हो जाता लेकिन कुछ समय से तो काम बंद पड़ा है. दूसरी तरफ इस रोड का यातायात बंद होने की वजह से शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details