सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी में गुरुवार को राखी बांधने आई एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को सांड ने (Bull Attack in Sikar) टक्कर मार दी. सांड ने अपने सींगों से उठाकर बुजुर्ग महिला को करीब 4 फुट दूर फेंक दिया. वहीं, यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हादसे के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले की मंडावा की रहने वाली बुजुर्ग महिला फतेहपुर में अपने भाई को (Raksha Bandhan 2022) राखी बांधने आई थी. इसी दौरान जब वह किसी काम से राखी बांधकर घर से बाहर निकली, उसी दौरान पास खड़े सांड ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला पर सांड के हमले को देखकर आसपास खड़े लोग बचाव में आगे आए और सांड को वहां से दूर भगाया.