राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लुटेरी दुल्हन! शादी के 3 दिन बाद ही परिजनों को बेहोश कर लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर फरार - सीकर क्राइम

सीकर के नीमकाथाना इलाके के सिरोही गांव की निमली की ढाणी में एक लुटेरी दुल्हन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए के गहने और नगदी लकेर फरार हो गई. दुल्हन ने अपनी शादी के 3 दिन बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है.

Sikar news, Sikar police, take away jewelry
लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर चंपत हुई दुल्हन

By

Published : Jul 17, 2020, 12:18 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के सिरोही गांव की निमली की ढाणी में एक लुटेरी दुल्हन ने परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए के गहने और नगदी लकेर फरार हो गई. सुबह परिवार के लोग बेहोश मिले तो पड़ोसियों ने उनको अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि अपनी शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

लाखों रुपए के गहने और नगदी लेकर चंपत हुई दुल्हन

जानकारी के मुताबिक निमली ढाणी के रहने वाले मुकेश की शादी दिल्ली के नांगला गांव में हुई थी. दो दलालों ने 3 दिन पहले ही दिव्या नाम की लड़की से यहां पर उसका विवाह करवाया था. शादी के बाद मुकेश दिव्या को लेकर अपने घर आ गया था. यहां आने के बाद 1 दिन पहले उसने रात को खाना बनाया. बताया जा रहा है कि उसने परिजनों के लिए रायता बनाया था और उसी रायते उसने नशीला पदार्थ मिला दिया. इसे खाने के बाद सभी परिजन बेहोश हो गए और दिव्या यहां से 28 हजार रुपए नगद और गहने लेकर फरार हो गई.

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल का Tweet: 'वसुंधरा बचा रही है गहलोत की अल्पमत वाली सरकार'

सुबह जब परिवार के लोग बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ और वह घर के अंदर गए, तो परिवार के सभी लोग बेहोश मिले. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिव्या ने खुद के लिए सब्जी अलग बनाई थी और उन सब को रायता खिलाया था और उसके बाद वे बेहोश हो गए. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details