नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना के बालेश्वर स्थित वन क्षेत्र में कांकड़ का तिबारा के पास रविवार को एक मादा पैंथर का शव पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला है. अब तो लगातार हो रही पैंथरों की मौत से वन विभाग के सुरक्षा और देखभाल के दावों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. इसे वन विभाग में भी काफी हड़कम्प देखने को मिला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इलाके में पैंथर की मूवमेंट थी. कई बार पैंथरों के बीच संघर्ष भी हुआ. आपसी झगड़े में पूरा इलाका पैंथरों की दहाड़ से गूंजता है. पैंथर की मौत की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान वन अधिकारी ने पैंथर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नीमकाथाना रेंज कार्यालय पहुंचाया. यहां सोमवार को मादा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा.